पलामू, अगस्त 5 -- मेदिनीनगर। झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 12 अगस्त को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय सचिव संजय कुमार निराला ने सोमवार को मेदिनीनगर में बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के डाल्टनगंज एरिया में कार्यरत कर्मियों को पदोन्नति प्राप्त कर्मियों को पिछले 9 महीना से पे फिक्शन नहीं हुआ है। ऊर्जा मित्रो को सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं मिल रहा है। सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसके अलावा अन्य मांगो को लेकर संघ 12 अगस्त को कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी एरिया बोर्ड के अधीक्षण अभियंता को और महाप्रबंधक को दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...