नई दिल्ली, अगस्त 9 -- Kajri Teej Upay 2025, 12 अगस्त को कजरी तीज: साल में एक बार कजरी तीज का व्रत रखा जाता है। ये व्रत सुहागिनें और कुंवारी महिलाएं अच्छे वर की प्राप्ति व पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। पंचांग के अनुसार, इस साल कजरी तीज का व्रत 12 अगस्त 2025 के दिन रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से पार्वती मां को प्रसन्न कर सकते हैं।मेष समेत 12 राशियां करें ये उपाय मेष राशि- कजरी तीज पर माता पार्वती को लाल गुलाब के फूल, चूड़ियां और साड़ी या चुनरी अर्पित करें। वृषभ राशि- कजरी तीज के दिन संध्या काल में पार्वती माता के समक्ष घी के 5 दीपक जलाएं और इत्र चढ़ाएं। यह भी पढ़ें- कजरी तीज व्रत 12 अगस्त को, जानें पूजा का मुहूर्त व सामग्री मिथुन राशि- कजरी तीज पर मिथुन राशि के लोगों को माता पार्वती को हरी बिंदी व चूड़ियां अर...