गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पोलियो मुक्त भारत की उपलब्धि को बरकरार रखने और वैश्विक खतरे से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने प्लस पोलियो अभियान की कमर कस ली है। 12 अक्तूबर रविवार से जिला में तीन दिवसीय यह महाअभियान शुरू होगा। इस दौरान शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के तीन लाख 97 हजार 265 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि अभियान के पहले दिन 12 अक्तूबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला भर में 1673 पोलियो बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद अगले दो दिन 13 और 14 अक्तूबर को स्वास्थ्यकर्मी सघन रूप से घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को यह जीवनरक्षक खुराक देंगे। डीसी ने जोर देकर कहा कि भले ही भारत को वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त ...