बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ ने 14वें मिनी मैराथन प्रतियोगिता का पोस्टर लांच किया। सर्किट हाउस में पोस्टर लांच करते हुए बताया गया कि इस वर्ष की मिनी मैरान 12 अक्टूबर को होगी। इस कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी व विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश शुक्ल ने कहा कि यह मैराथन जिले के गौरव का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने न केवल युवाओं को खेलों से जोड़ने का कार्य किया है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, नशामुक्ति व स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के साथ-साथ अगली पीढ़ियों को एक नई दिशा देने का काम करेगा। समाजसेवी गुलाब सोनकर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह आयोजन जिले के युवाओं की प्रतिबद्धता व ऊर्जा का प्रतीक है। युवा समाजसेवी अंकुर वर्मा व समसेवी रामनुजेंद्र...