पलामू, सितम्बर 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी महासभा की पलामू प्रमंडल यूनिट की रविवार को हुई कचहरी परिसर में बैठक में 12 अक्तूबर को प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो उपस्थित रहेंगे। राम नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य प्रबंधन सह प्रवेक्षक के रूप में म़ो़ सुलेमान अंसारी एवं अरुण दुबे उपस्थित थे। मोहम्मद सुलेमान अंसारी ने कहा कि सम्मेलन सम्मेलन, शाहपुर स्थित नारायण दुबे परिसर में होगा। इसमें पलामू, गढ़वा और लातेहार के आंदोलनकारी शामिल होंगे। सम्मेलन के माध्यम से आंदोलनकारियों के लिए जेल की बाध्यता को समाप्त कर 50 हजार रुपए पेंशन प्रतिमाह देने की मांग पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सुखाड़ी मियां, वीरेंद्र राम, महबूल अंसारी, शौकत अंसारी, ब...