मधुबनी, सितम्बर 20 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर प्रखंड में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई। प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विशाल आनंद ने की। मालूम हो कि 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलेगा। जिसमें जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाएगा। पांच दिन टीकाकरण अभियान चलने के बाद छूटे हुए बच्चों को 18 अक्टूबर को दवा पिलायी जाएगी। बीडीओ विशाल आंनद ने 25 सितंबर तक माइक्रोप्लान बना लेने तथा सप्ताहभर के अंदर सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दे देने का निर्देश दिया। उन्होंने माइक्रोप्लान में सबसे पिछड़े वर्ग, महादलित टोला, दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को सम्मिलित कर संपर्क करने का निर्देश दिया। बीडीओ...