आगरा, अक्टूबर 9 -- नगर निगम के सामने एमजी रोड पर मेट्रो की खुदाई से सीवर लाइन टूट जाने से भीषण समस्या हो गई है। क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान ने गुरुवार को सीवर व्यवस्था देख रही कंपनी बीएटेक वबाग, नगर निगम और मेट्रो के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निरीक्षण कराया। शोरूम संचालकों और स्थानीय निवासियों ने बताया कि 15 दिन से लाइन रुकी पड़ी है। घरों के अंदर तक शौचालय में सीवर का पानी बैक मार रहा है। गंदा पानी रात दिन सड़क पर बह रहा है। इससे पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। यही परेशानी कारोबारियों को भी उठानी पड़ रही है। ग्राहक बचकर किसी तरह दुकान में पहुंच पा रहे हैं। मेट्रो के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि 12 अक्टूबर तक टूटी सीवर लाइन की मरम्मत कर दी जाएगी और तब तक प्रतिदिन वबाग द्वारा सेक्शन गाड़ी लगाकर गंदा पानी निकलवा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस...