देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन रक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को दो पालियों में होगी। जिसमें 8928 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा जिले के 22 केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए हैं। सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन रक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में तैयारी तेजी के साथ की जा रही है। 12 अक्टूबर को यह परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए 22 परीक्षा केन्द्र ...