संभल, अक्टूबर 7 -- जनपद संभल में 12 अक्टूबर को होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा को लेकर सोमवार को एडीएम प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिला संभल में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5688 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों का वातावरण स्वस्थ्यप्रद और भयमुक्त होना चाहिए और प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त भौतिक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। एडीएम ने बताया कि परीक्षा ...