अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। यूपी लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि 12 अक्टूबर को दो पालियों में प्रातः 9: 30 से 11:30 और दोपहर 2: 30 से 4: 30 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोनों पालियों के लिए 13152 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। एडीएम ने कहा कि परीक्षा की प्रत्येक प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत एवं शौचालय जैसी सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सभी 28 परीक्षा केंद्रों पर महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग शौचालय, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और ब्लैकबोर्ड पूरी तरह साफ रहने चाहिए। प्रत्येक सीट पर अ...