लखनऊ, सितम्बर 15 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय में मंगलवार को 12वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। विवि ने तैयारी व फाइनल रिहर्सल कर ली है। सोमवार को शैक्षिक शोभायात्रा व पुरस्कार वितरण का पूर्वाभ्यास हुआ। प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय ने बताया कि दोपहर तीन बजे से समारोह का आयोजन किया जाना है। आखिरी दिन के पूर्वाभ्यास में राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष प्रो. शेफाली यादव बनीं, वहीं मुख्य अतिथि एस गोविंदराज की भूमिका में डॉ. अभिषेक पांडेय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री नरेंद्र कश्यप की भूमिका में डॉ. रुपेश कुमार सिंह रहे। डॉ. संजीव बालियान प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सुभाष चंद शर्मा की भूमिका में नजर आए। कुलपति आचार्य संजय सिंह और कुलसचिव रोहित सिंह स्वयं अपनी भूमिका में मौजूद रहे। का...