औरैया, नवम्बर 12 -- सरकार द्वारा एक नवंबर से लागू धान खरीद नीति के तहत अछल्दा विकासखंड क्षेत्र की नेविलगंज मंडी समिति स्थित सरकारी खरीद केंद्र पर मंगलवार को आखिरकार धान की खरीद शुरू हो गई। खरीद के 12वें दिन केंद्र पर पहली बार एक किसान ने 64 कुंतल धान की बिक्री की, जिससे केंद्र की बोहनी हुई और किसानों में उम्मीद जगी। किसान के केंद्र पर पहुंचते ही मौजूद एसएमआई ने पहले उसके दस्तावेजों और धान की गुणवत्ता की जांच की। जांच में धान मानक के अनुरूप पाए जाने पर खरीद की प्रक्रिया पूरी की गई। किसान की मेहनत का उचित मूल्य मिलने पर उसके चेहरे पर संतोष झलक उठा। इस दौरान जिला विपणन अधिकारी ब्रजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी किसान अपने उत्पाद के लिए भटकने न पाए। सभी...