शामली, जुलाई 15 -- पालिका चैयरमेन द्वारा विकास कार्य सही ढंग से नहीं कराये जाने के विरोध में 12वें दिन भी सभासद पालिका परिसर में धरने पर बैठे रहे। नगर पालिका चैयरमेन द्वारा विकास कार्यों में भेदभाव व विकास कार्यों के अनदेखी के विरोध में पिछले 12 दिन से तोसिफ, राजपाल, फिरोज खान, शाहिद, राशिद बागवान, उमेद राणा, मोलवी फुरकान आदि 14 सभासद नगर पालिका परिसर में धरने पर बैठे हैं। बाद में 5 सभासदों द्वारा भूख हड़ताल की गई थी। वार्ड 21 के सभासद शाहिद की हालत बिगड़ने पर उन्हें शामली हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बाद में विधायक नाहिद हसन ने सभासद का जूस पिला कर उनकी भूख हड़ताल समाप्त करा दी थी। इसके अलावा अन्य सभासदों की भी हालत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनकी भी भूख हड़ताल खत्म करा दी थी। वहीं, सोमवार को 12वें दिन भी सभासद पालिका परिसर में ...