मैनपुरी, फरवरी 19 -- जिला बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र सिंह यादव व सचिव अशोक बाबू यादव के नेतृत्व में कलक्ट्रेट स्थित उपनिबंधक कार्यालय पर अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों का मूल्यांकन सूची संशोधन को लेकर प्रदर्शन जारी है। 12वें दिन अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों ने उपनिबंधक कार्यालय से पैदल मार्च कर डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सब रजिस्टरार पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया। बुधवार को डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि 3 वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन सब रजिस्टार का तबादला नहीं किया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाएगा, तब तक धरना प्रदर्शन अनवरत रूप से जारी रहेगा। प्रदर्शन होने से बैनामा कराने वालों व जगह बेचने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैनामा लेखकों ने बताया कि हड़ताल के कारण स...