दुमका, जून 1 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका। झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित 12वीं विज्ञान की परीक्षा में प्लस टू एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया, दुमका की शत प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की है। विद्यालय की सभी 29 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से इंटरमिडिएट विज्ञान (आईएसी) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय की उप प्रचार्य लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि जैक द्वारा आयोजित 12वीं (विज्ञान) परीक्षा 2025 में स्कूल की 29 छात्राएं शामिल हुई थी जिनमें से सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हो गयी हैं। 387 अंक (77.4 प्रतिशत) लेकर निशा टुडू विद्यालय की टॉपर रही है। 386 अंक (77.2 प्रतिशत) प्राप्त कर प्रियंका सोरेन दूसरे और 385 अंक (77 प्रतिशत) लाकर ज्योति मरांडी तीसरे स्थान पर रही है। 384 अंक (76.8 प्रतिशत) लेकर सानिया मुर्मू चौथे स्थ...