रामगढ़, जून 1 -- चितरपुर, निज प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से जारी 12वीं कॉमर्स की रिजल्ट में अपग्रेड आरबी प्लस-2 स्कूल सांडी, चितरपुर की छात्रा प्रिया कुमारी जिला टॉपर बनी। उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 442 अंक प्राप्त किया है। प्रिया आगे की पढ़ाई पूर्ण कर शिक्षक बनना चाहती है। ताकि आने वाले विद्यार्थियों का भविष्य संवार सकें। प्रिया के परिवार के इनके माता पिता एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। प्रिया के पिता नरेश प्रसाद एक छोटे से होटल चलाते है। आगे प्रिया ने कहा जिले में प्रथम स्थान पाकर मै बहुत खुश हूं। और इसका श्रेय मैं अपने शिक्षक और अपने माता पिता,बड़े भाई बहन को देना चाहती हूं, जिसके कारण आज मैं पूरे जिले में टॉप की हूं। साथ ही इस उपलब्धि से उनके परिवार और पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें लगातार बधाई देने...