फरीदाबाद, मई 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणाम में स्मार्ट सिटी के विद्यालयों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस परिणाम में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 12वीं कक्षा में लड़कियों 98.68 फ़ीसदी उत्तीर्ण हुई, जबकि लड़कों का परिणाम 97.78 प्रतिशत रहा। वहीं 10वीं कक्षा का परिणाम बालिकाओं का परिणाम 94.97 और बालकों का परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा। सफल छात्रों में परिवारों में खुशी का माहौल रहा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा फरवरी से 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू हुई थी। 10वीं की परीक्षा 28 मार्च तक चली थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 14 अप्रैल तक चली। बोर्ड ने परीक्षा समाप्त होने के एक महीने बाद परिणाम जारी करने की घोषणा की थी। इसके तहत मंगलवार को परिणाम जार...