फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम देख छात्र छात्रायें चहक उठे। पिछले वर्ष से कही अधिक रिजल्ट इस बार बेहतर रहा है। कई शहर के विद्यालयों ने अपनी धाक कायम की है। दोपहर में जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ तो छात्र छात्रायें उत्साहित होकर परीक्षाफल देखने पहुंचे। विद्यालयों की ओर से मेधावियों को सम्मानित किया गया। वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर के आर्यन गुप्ता ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त किए जबकि रोजी पब्लिक स्कूल के अरुज कटियार ने 98.6 फीसदी, मनीष दुबे, अर्पित कटियार ने 94.2 फीसदी अंक पाये हैं। वीरेंद्र स्वरूप के ही शिवम महेश्वरी ने 98.4 और आर्मी पब्लिक स्कूल की अंशिका राठौर ने 98.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। ऐंथोनी स्कूल में इंटरमीडिएट में शिवानी गुप्ता ने 93, तेजस अग्रवाल ने 91.8, सान्या सि...