आजमगढ़, फरवरी 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार को 12वीं की बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा कराई गई। सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक 20 केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर आब्जर्वर तैनात किए गए थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की बारहवीं की परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे। सघन तलाशी लेने के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह दिख रहा था। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 143 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 141 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आजमगढ़ पब्...