रुडकी, मई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के निकट एक छात्रा ने 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद गंगनहर में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा को गंगनहर में डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। इस बीच जलवीर मोनू ने अपनी जान पर खेल कर छात्रा की जान बचाई। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। परिणाम में रुड़की निवासी एक छात्रा 12वीं कक्षा में फेल हो गई है। फेल होने से छात्रा निराश हो गई। छात्रा दोपहर बाद सिविल लाइंस के सोलानी पार्क के पास पहुंचकर अचानक ही गंगनहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद छात्रा गंगनहर में डूबने लगी। जिसे जलवीर मोनू ने बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...