बिजनौर, मई 14 -- प्रियंका मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल का हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। टॉपर्स को कॉलेज में मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई। मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र- छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परीक्षा परिणाम देखते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। कॉलेज में इंटरमीडिएट में वैभव यादव 97.4, अभिजय सिंह राठौड़ 96.2, आरोही चौहान 95.6 ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पाया। जबकि हाईस्कूल में स्नेहा चौहान 98.4, धैर्य राजपूत 98.2,वंशिका सैनी 96.8 प्रतिशत अंक पर कॉलेज में क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एजुकोल स्कूल में इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सुरुश शम्शी 87.8, दिव्यांशी चौहान 87.6,अराध्या हिरनवाल 86.4 ने कॉलेज में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाय...