अलीगढ़, मई 1 -- आईसीएसई बोर्ड - इंटरमीडिएट में एसजेडी पब्लिक स्कूल के प्रिंस भारती जनपद टॉपर - एसजेडी पब्लिक स्कूल के प्रिंस ने हासिल किए 94.25 फीसदी अंक - हाईस्कूल में हफ्साह शाहिद नर्चर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रही टॉपर - हफ्साह शाहिद ने हाई स्कूल में हासिल किए सबसे अधिक 96.20% अंक फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता आईसीएसई बोर्ड द्वारा बुधवार सुबह हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया गया। हाई स्कूल में नर्चर इंटरनेशनल स्कूल की हफ्साह शाहिद ने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में एसजेडी पब्लिक स्कूल के प्रिंस भारती ने 94.25 फीसदी अंक के साथ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अलीगढ़ जनपद में सात परीक्षा केंद्रों पर 688 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। हाई स्कूल में 250 छात्...