रांची, मई 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में अपेक्षाकृत और निराशाजनक प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। संबंधित स्कूलों के प्राचार्य या प्रभारी प्रधानाध्यापक से एक सप्ताह के अंदर जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है। इन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का परीक्षाफल 60 प्रतिशत से कम रहा है, जो सीधे तौर पर दिशा-निर्देशों की अवहेलना और लापरवाही व शिथिलता का परिचायक है। साइंस में 19 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, कॉमर्स में 10 और आर्ट्स में नौ स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, साहिबगंज का परिणाम साइंस में सबसे खराब रहा, यहा...