बिजनौर, मई 14 -- सीबीएसई 12वीं और 10वीं का परीक्षा- परिणाम घोषित किया गया। डीडीपीएस के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पंडा ने बताया कि डी.डी.पी.एस. बिजनौर का कक्षा 12 का परीक्षा- परिणाम शत- प्रतिशत रहा। जिसमें पी.सी.बी. ग्रुप में आदित्य चौधरी ने 95.4 प्रतिशत अंक, हया ने 92.2 प्रतिशत अंक तथा आयुषी यादव ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। पी.सी.एम. ग्रुप के देव अग्रवाल ने 95.8 ,प्रिंसी चौधरी ने 94%, तथा ओम शेखर ने 93.6%अंक प्राप्त किये। वाणिज्य ग्रुप में विभांशी वशिष्ठ ने 97.4 प्रतिशत, पावनी रस्तोगी ने 94.6% तथा समर्थ अग्रवाल ने 94.4% अंक प्राप्त किये। आर्ट ग्रुप में अनन्या रस्तोगी ने 97.8% , आयशा मुशर्रफ ने 97.6 प्रतिशत तथा अदिति शर्मा ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्रधानाचार्य ने बताया कि 10वीं परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 10 में निमेष...