अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- अलीगढ़, संवाददाता। महान संत हर्ष देव आर्य गुरुजी की 12वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गोकुल बिल्डिंग मटेरियल परिवार की ओर से विधि-विधान से हवन-यज्ञ संपन्न कराया गया। हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरुजी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन सेवा, त्याग और मानव कल्याण को समर्पित रहा। इस मौके पर कुलदीप आर्य, मनोज अग्रवाल, गर्वित आर्य, शिवम अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, चेतन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...