गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। विकास खंड चरगांवा के ग्राम सभा रजही विकास खंड के 12वीं पास सर्वजीत सिलीगुड़ी को हर दिन 02 क्विंटल स्ट्रॉबेरी खिला रहे हैं। 12 लाख रुपये की लागत से 02 हेक्टेयर (05 एकड़) में उन्होंने 80 हजार पौधे अक्तूबर में लगाए थे। 15 नवंबर से हर दिन औसतन 02 क्विंटल स्ट्रॉबेरी का उत्पादन ले रहे हैं। 300 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर रेल मार्ग से सिलीगुड़ी में भेज रहे हैं। यहीं नहीं, हर दिन औसतन 05 महिला पुरुषों को मजदूरी भी उपलब्ध करा रहे हैं। जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ ने उन्हें प्रति हेक्टेयर 80 हजार रुपये की दर से प्रोत्साहन के लिए अनुदान भी उपलब्ध कराया है। विकास खंड रजही निवासी सर्वजीत सिंह बताते हैं कि बचपन से ही अपने पिता संग खेती से जुड़े हैं। पिता के पास स्वयं की सिर्फ 04 बीघा जमीन है। लेकिन उन...