नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले आज यानी 07 दिसंबर को होना है। आज जनता को उसके विनर का नाम पता चल जाएगा। बिग बॉस 19 के टॉप 5 में तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट पहुंची हैं। आज इन पांचों में से ही किसी एक के सिर पर विनर का ताज सजेगा। इस सीजन में सबसे पॉपुलस सदस्यों में से एक तान्या मित्तल के बारे में हम आपको बता रहे हैं।12वीं पास हैं तान्या मित्तल तान्या मित्तल एक एंटरप्रेन्योर हैं। एंटरप्रेन्योर के साथ-साथ तान्या मित्तल एक ट्रेवल और स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर भी हैं। सोशल मीडिया पर छाई तान्या मित्तल केवल 12वीं पास हैं। 19 साल की उम्र में उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया। तान्या एक अमीर परिवार से आती हैं, लेकिन उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआतल केवल 500 रुपये से की थी। तीन हफ्ते में छोड़ दिया था कॉ...