नई दिल्ली, जून 21 -- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ फायर डिपार्टमेंट सुनहरा अवसर दे रहा है। फायर डिपार्टमेंट ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसमें फायरमैन, ड्राइवर, स्टेशन ऑफिसर सहित कुल 295 पद शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश पदों के लिए योग्यता 12वीं पास है। यह भर्ती प्रक्रिया 19 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।छत्तीसगढ़ फायर डिपार्टमेंट ने निकाली कई पदों पर भर्तियां इस भर्ती अभियान के तहत जिन पदों पर भर्तियां की जा रही हैं, उनमें फायरमैन के 117, ड्राइवर-कम-ऑपरेटर के 86, स्टेशन ऑफिसर (सब-इंस्पेक्टर) के 21, स्टोरकीपर के 32, ड्राइवर के 14, वॉचरूम ऑपरेटर के 19, वायरलेस ऑपरेटर के 4, और मैकेनिक के 2 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनत...