बिजनौर, अप्रैल 21 -- शिवांग पिछले चार माह से भावना को ज्यादा परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत उसके पिता ने सीओ व थाने में की थी। गणमान्य लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। फैसले के दौरान शिवांग ने उसको भविष्य में परेशान करने का भरोसा दिलाया था। गांव वालों के मुताबिक भावना और शिवांग दोनों दयानंद इंटर कालेज में कक्षा छह से इंटर तक साथ पढ़े थे। इंटर के बाद शिवांग ने पढ़ाई छोड़ दी थी, जबकि भावना ने साहू जैन कालेज नजीबाबाद से बीए की पढ़ाई की थी। वह मोरना कालेज नूरपुर से बीएड की प्रथम वर्ष की छात्रा था। उसका रिश्ता करीब चार माह पूर्व हुआ था। जिसके बाद से शिवांग उसको ज्यादा परेशान करने लगा था। परिजनों के मुताबिक शिवांग उसको देर रात को नये-नये नंबरों से फोन करता था और बात न करने पर भाई व बाप को मारने की धमकी देता था। जिसका लेकर भाव...