हापुड़, अक्टूबर 6 -- नगर के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में 12वीं जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रुप में धौलाना तहसीलदार प्रवेश कुमार मौजूद थे। प्रवेश कुमार ने सेल्फी प्वाइंट की प्रशंसा कर एक हजार रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया। प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने कहा कि यह खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को आरंभ हुई थी। खेलकूद से शारीरिक विकास ही नहीं होता, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। आज खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन चुके है। विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं और देश विदेश में राष्ट्र का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि 100 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम श्लोक, द्वितीय अरुण और तृतीय मयंक रहे। 600 मीटर दौड़ में प्रथम मुक्ता, द्वित...