हापुड़, सितम्बर 29 -- नगर के गढ़ रोड स्थित एलएन पब्लिक स्कूली की छात्रा एवं इंद्रगढ़ी निवासी आकांक्षा सिंह को नगर पालिका परिषद हापुड़ का एक दिन का अधिशासी अधिकारी बनाया गया। आकांक्षा ने अधिशासी बनते ही सबसे पहले अधिकारियों व सभासदों के साथ एक बैठक ली, इसके बाद नगर पालिका के अधिकांश पटलों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था को जांचा। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत किया गया। छात्रा आकांक्षा त्यागी का अधिकारियों व सभासदों ने फूलों का गुच्छ देकर स्वागत किया, जैसे नगर पालिका को नया अधिशासी अधिकारी मिला हो। इसके बाद आकांक्षा सिंह ने नपा के अधिकारियों व सभासदों से शहर के विकास को लेकर चर्चा की। वहीं आकांक्षा सिंह से शहर के विकास को लेकर उनकी पहली प्राथमिकता पूछी गई तो छात्रा ने कहा कि नगर पालिका को शहर की साफ-सफाई पर ज्यादा काम करने की जरूरत ...