मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के प्लस टू स्कूलों में साइंस और आर्टस के बच्चे एक ही साथ एक ही शिक्षक से पढ़ रहे हैं। यह अजीबोगरीब मामला जिले में स्कूलों की जांच के दौरान सामने आया है। हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता का हाल यह है कि 19 से 25 शिक्षक तक रहने के बाद भी 12वीं के अलग अलग संकाय के बच्चों को एक ही कक्षा में बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। जिले के राजकीयकृत नरमा प्लस टू स्कूल में एक ही कक्षा में साइंस और आर्टस के बच्चे पढ़ते हुए जांच के दौरान मिले। स्कूलों में नामांकन में भी घपलेबाजी की जा रही है। 9वीं में नामांकन 210 बच्चों का हुआ मगर रजिस्टर पर 120 बच्चों का ही नाम दर्ज किया गया है। जिले में अबतक 200 से अधिक स्कूलों में जांच के दौरान हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में महज 5-10 फीसदी बच्चों की उप...