एटा, नवम्बर 20 -- गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज एटा में कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन हुआ। 290 छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। शिविर में डीआईओएस डा. इंद्रजीत एवं प्रधानाचार्यों ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्राओं को कॅरिअर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कक्षा 12वीं के बाद अपनी रुचि के अनुसार कोई भी कोर्स चयनित कर सकते हैं। बायोलॉजी की छात्राएं स्वास्थ्य विभाग में एएनएम, जीएनएम आदि का कोर्स कर सकती है। सर्वोदय इंटर कालेज एटा के प्रधानाचार्य विजय मिश्रा, प्रधानाचार्या शिवानी यादव, आशुतोष दरगढ़ प्रधानाचार्य, विनोद कुमार प्रधानाचार्य ने भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा, रोजगार, स्वः रोजगार, कैरियर, कौशल के विषय में जानकारियां प्रदान की गयी। वित्त एवं लेखाधिकारी पंकज कुमार, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य नीतू सिंह, प्रधानाचार्य...