रुपाली चतुर्वेदी, मई 22 -- अकाउंटिंग से जुड़े कई ऐसे क्षेत्र भी हैं, जहां सीए, सीएमए जैसी बड़ी परीक्षाओं के बजाय स्नातक (जैसे बीकॉम या बीबीए) के तुरंत बाद अपस्किलिंग कर नौकरी के मौके पा सकते हैं। टैली,जीएसटी फाइलिंग कोर्स, एडवांस्ड एक्सेल के माध्यम से अकाउंट्स असिस्टेंट/ जूनियर अकाउंटेंट जैसे कामों से जुड़ सकते हैं। वहीं टैक्सेशन से संबंधित काम की भी ज्यादा मांग देखी जा रही है, जिसके लिए जीएसटी प्रैक्टिशनर कोर्स, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग कोर्स आदि की अपस्किलिंग आपको काम दिलाएगी। अकाउंटिंग के करियर में एक ओर ग्रीन अकाउंटिंग और सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग जैसे नए क्षेत्र उभर रहे हैं, तो दूसरी ओर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक नए मौके बना रही है। छोटे शहरों में बड़ी वित्तीय कंपनियों की बढ़ती मौजूदगी परंपरागत भूमिकाओं की भी मांग में भी बढ़ोतरी...