नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं के परीक्षा परिणाम में दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों द्वारा जारी आंकड़ें में इस साल भी सरकारी स्कूलों ने बाजी मारी है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों का पास फीसद निजी स्कूलों की अपेक्षा अधिक है। यही नहीं 10वीं के परीक्षा परिणाम में दिल्ली वेस्ट जोन में सरकारी स्कूलों ने जहां बाजी मारी है वहीं दिल्ली ईस्ट जोन में निजी स्कूलों सरकारी स्कूलों की अपेक्षा मामूली बढ़त बनाई है। पिछले एक दशक में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का 12वीं का पास फीसद में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बीते एक दशक में दिल्ली की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में अभूतपूर्व सुधार देखा गया है। जहां 2014-15 में उत्तीर्ण प्रतिशत 88.11 था, वहीं 2023-24 में यह बढ़कर 98.04 तक पहु...