देवघर, मई 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। आईसीएसई 12 वीं बोर्ड के तीनों संकाय का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है। वहीं आईसीएसई 12 वीं बोर्ड के तीनों संकायों में छात्राओं का जलवा रहा है। जबकि 10 बोर्ड में भी छात्रा ने ही जिले में टॉप स्थान प्राप्त की है। संत फ्रांसिस स्कूल के कॉमर्स में सानु श्रुति ने 95.5 प्रतिशत, ह्यूम्निटीज में श्रेया केशरी व साईंस में अनुष्का भारती ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप की है। सीए बनना चाहती है कॉमर्स की स्कूल टॉपर सानु श्रुति : संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के 12वीं कॉमर्स की छात्रा सानु श्रुति ने 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप स्थान प्राप्त की है। देवघर निवासी उमेश प्रसाद साह व स्मिता गुप्ता की बेटी सानु श्रुति आगे सीए बनना चाहती है। उसने कहा कि 12वीं परीक्षा देने के बाद वह सीए की तैयारी में ...