सहारनपुर, अगस्त 12 -- छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित इंस्पायर मानक अवार्ड योजना का दायरा अब और व्यापक कर दिया गया है। अब तक केवल कक्षा 10 तक के छात्र ही इस योजना में भाग ले सकते थे, लेकिन अब कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस आयु वर्ग के छात्र अधिक परिपक्व और नवाचारी सोच के होते हैं, जिससे बेहतर परिणाम सामने आएंगे। इस योजना में सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा और संस्कृत बोर्ड के छात्र भी भाग ले सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने जानकारी दी कि इस बार जिले के सभी विद्यालयों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हर विद्यालय से कम से कम पांच छात्रों का पंजीकरण अन...