झांसी, जनवरी 27 -- झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव दुनारा स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र ने पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सोमवार तड़के छत पर उसके जूते और करीब 40 फीट नीचे झाड़ियों में उसका शव मिलने से साथी दहल छात्र उठे। सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं कोतवाली गरौठा थाना क्षेत्र के गांव चतुरताई निवासी रोहन अहिरवार (18) बेटा स्व. बैजनाथ अहिरवार बड़ागांव स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय दुनारा में कक्षा 12वीं का छात्र था। वह कॉलेज का टॉपर भी था और हॉस्टल में कमरा नंबर 31 में तीसरी मंजिल पर रहता था। इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा थी। पढ़ाई को लेकर वह परेशान था। रविवार को साथियों ने समझाकर भोजन कराया। इ...