बागपत, नवम्बर 23 -- यूपी के बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां गांधी रोड के रहने वाले एक युवक ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर आत्महत्या कर ली। वहीं, यह पूरा हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक युवक की पहचान तरुण सैनी के रूप में हुई है। तरुण कक्षा 12 का छात्र था और अपने परिवार का इकलौता बच्चा था। परिवार के अनुसार, शनिवार की सुबह वह घर से घूमने के लिए निकला था। परिजनों के अनुसार तरुण ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी अभी कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह सामान्य दिनों की तरह ही निकला था। उसने ऐसा क्यों किया इस बार में कोई जानकारी नहीं है। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि तरुण अचानक ट्रांसफार्मर के पास गया और देखते...