सुल्तानपुर, फरवरी 12 -- सुलतानपुर। एसके प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र और छात्राओं के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने नम आंखों से अपने प्रिय विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र एवं प्रशासक आशीष उपाध्याय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षाध्यापक प्रदीप उपाध्याय ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा उनके साथ है। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों के लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह के अंत प्रधानाचार्य द्वारा बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सफलता के सूत्र के माध्यम से प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...