मुंगेर, जनवरी 9 -- तारापुर,निज संवाददाता। शकुनी चौधरी दी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार से कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी के उद्देश्य से आयोजित इन परीक्षाओं में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रधानाचार्या अमृता चौधरी ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षा के वास्तविक पैटर्न से परिचित कराना तथा उनके समय प्रबंधन और उत्तर लेखन क्षमता में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बोर्ड के निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाएगा। परीक्षा को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला। छात्र ऋतुराज एवं छात्राएं आर्या और श्रुति ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और इससे उन्हें अपनी कमजोरियों को पहचा...