प्रयागराज, जनवरी 13 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाओं के पहले चरण की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षाएं 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होंगी। पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों के जिलों में प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए कुल 9075 परीक्षकों की तैनाती की गई है, जबकि 7401 केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न होंगी। यूपी बोर्ड ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराने का निर्णय लिया है। इससे मूल्यांकन प्रक्रिया निष्पक्ष और विश्वसनीय बनी रहेगी। कुल 53 विषयों में आयोजित होने वाली इन प्रायोगिक परीक्षाओं में 21,74,326 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...