रांची, मई 14 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। झारखंड पब्लिक स्कूल, मोहन नगर का इस वर्ष 12वीं कक्षा का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों की सफलता ने विद्यालय और अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। विज्ञान संकाय में सुहाना कुमारी ने 67.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। मनतशा परवीन ने 65.2% के साथ दूसरा और प्रवीण चौहान ने 65% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अलका कुमारी 59.4% अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। वहीं कला संकाय में सोनू कुमार चौहान ने 76.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौसिया फिरदौस ने 68.8% अंकों के साथ दूसरा और रुद्र चौहान ने 61% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। आशीष गंजु 58.8% और दीपिका कुमारी 56% अंकों के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुम...