मधुबनी, जून 27 -- मधुबनी, एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर 12वीं की जून 2025 की त्रैमासिक परीक्षा का शुक्रवार को सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सफलतापूर्वक संचालन किया गया। शुक्रवार को प्रथम पाली में कृषि एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई जबकि द्वितीय पाली में समाजशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। जिले के अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को इन दोनों विषयों की परीक्षा में छात्रों की संख्या बहुत ही कम थी। एमएससी हाई स्कूल लोहा में 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा दे रहे अर्थशास्त्र विषय के छात्र कृष्ण कुमार, रवि कुमार ने बताया कि अर्थशास्त्र विषय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कठिन प्रश्न पूछे गए थे। 100 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें 50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे एवं 50 अंक के लघु एवं दीर्घ उत्...