मधुबनी, अक्टूबर 4 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, बेनीपट्टी में शुक्रवार को छात्राओं ने प्रबंधन के विरूद्ध जमकर नारेबारी की। बारहवीं की परीक्षा फॉर्म भरने में स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा की मांग करने का छात्रा विरोध कर रहीं थी। छात्रा अंजली कुमारी, रूबिया खातून, सुष्मिता कुमारी,अनीता कुमारी सहित दर्जनों छात्राओं का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन उन लोगों से कुछ महीने पूर्व रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक हजार के बदले 12 सौ रूपये लिया था। रसीद मांगने पर भी नहीं दिया गया। अब परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 25 सौ रूपये की मांग की जा रही है। रजिस्ट्रेशन में लिए गयो रूपये का दुबारा मांग की जा रही है। जब प्रबंधन रसीद देती नहीं है तो सबूत कहां से दिखलाया जाएगा। छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए बताया कि स्कूल के...