मधुबनी, जुलाई 1 -- मधुबनी,एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर जिले के 429 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 12वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गयी। जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा का संचालन 24 जून से हो रहा था। अधिकांश उच्च विद्यालयों में सोमवार की परीक्षा में उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक थी। एमएससी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि सोमवार को गृह विज्ञान की परीक्षा में 72 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई। रहिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर सोमवार को प्रथम पाली में 32 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। मनमोहन उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपट्टी के प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रस...