संतकबीरनगर, अक्टूबर 19 -- यूपी के संतकबीरनगर जिले में कोचिंग पढ़ने गई 12वीं की छात्रा को बेहोश कर दुष्कर्म करने के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। हॉफ एनकाउंटर में पुलिस ने पैर में गोली मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जेल जाने के डर से लघुशंका का बहाना बना कर आरोपी भागने लगा। जिसे पहले पुलिस टीम ने रुकने के लिए आवाज दी, लेकिन जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने फायरिंग की और आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा शहर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती है। कोचिंग सेंटर आरोपी बदरे आलम के मकान में चलता है। 17 अक्तूबर को कोचिंग के बाद एक सहेली उसे अपने साथ कुछ दूरी पर स्थित एक मकान में ले गई थी। वहां बदरे आलम पहले से मौजूद था। आरोप है कि उसने...