मेरठ, सितम्बर 27 -- मेरठ। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में जेडी कार्यालय, डीआईओएस कार्यालय और विभिन्न स्कूलों में छात्राओं को एक दिन का पदभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई। सुबह के समय जब जेडी कार्यालय पहुंचे तो यहां ज्वाइंट डायरेक्टर की कुर्सी पर पीएम श्री जीआईसी की कक्षा 12वीं की छात्रा वंशिका उपाध्याय मिलीं। सबसे पहले जेडी ओंकार शुक्ल ने स्वागत करते हुए मिशन शक्ति का महत्व समझाया। इसके बाद सम्मानपूर्वक जेडी कुर्सी पर बैठाते हुए कार्यभार संभालने के लिए कहा। कुछ घंटे के लिए जेडी बनी छात्रा वंशिका उपाध्याय ने सभी कर्मचारी, बाबू, वरिष्ठ सहायक से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जेडी ओंकार शुक्ल ने मंडल के सभी डीआईओएस की ऑनलाइन मीटिंग कराई। वंशिका ने सभी डीआईओएस से बारी-बार...