बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के गांव भुड़ा में स्थित केपीएमपी पब्लिक हाई स्कूल पर 12वीं की छात्रा ने धोखाधड़ी व भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रा व उसके परिजनों का आरोप है कि विद्यालय 10वीं तक होने के बाद भी 12वीं में प्रवेश की पूरी फीस लेकर उसका बोर्ड परीक्षा फॉर्म जमा नहीं किया, जिससे अब वह परीक्षा नहीं दे सकेगी। छात्रा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन 11वीं व 12वीं की कक्षाएं अपने विद्यालय में संचालित करते हैं और फॉर्म आदि दूसरे स्कूल से भराकर परीक्षा दिलाते हैं। वहीं इस मामले में विद्यालय प्रबंधक आदित्य मेहता ने बताया कि छात्रा की उपस्थिति बहुत कम होने के साथ ही फीस भी जमा नहीं थी। पूरे सत्र में उपस्थिति न होने के कारण परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...