नोएडा, अगस्त 30 -- नोएडा। जेनेसिस ग्लोबल स्कूल की 12वीं की छात्रा नोरा बेनीवाल ने शामली के महिला महाविद्यालय के पुस्तकालय के लिए एक लाख पांच हजार रुपए इकट्ठा किए। इसके लिए शनिवार को नोएडा गोल्फ कोर्स में फंड रेजर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शामली जिले के मां सरस्वती बालिका महाविद्यालय में पुस्तकालय निर्माण करना है। यह पहल नोरा बेनीवाल ने की। एक माह की तैयारी और मेहनत के बाद हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग किया। लोगों के सहयोग से Rs.1,05,111 रुपए की राशि इकट्ठा की गई। नोरा ने बताया कि मां सरस्वती बालिका महाविद्यालय में 800 से अधिक छात्राएं हैं, लेकिन स्थापना से अब तक पुस्तकालय नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...